earn money on INTERNET इंटरनेट पर कमाएं पैसे

इंटरनेट पर कमाएं पैसे कैसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


यूट्यूब


आप सभी लोग एक यूट्यूब चैनल बाना कर आच्चा पेसा बना सकते है बस आप को ये करना होगा 
एक ईमेल आई डी से एकाउन्ट बना ले ओर फिर अपना खुद का कंटेंनट डाल कर पैसा कमा सकते है अपनी वीडियो को अच्चा सा लूक देकर




2 फेसबुक,
   फेस बुक भी अप पैसे कमाने का एक जरिया बनता जा रहा है इसमे आप अपनी ऐप और पेज को मोनिटाईज कर के पेसा बना सकते है 

3 ट्विटर, पर पि आप विडीयो डाल कर पैसा कमा सकते है

4इंस्टाग्राम  इस पर आप को फोलोबर करने पर पैसा और सोहरत प्राप्त होती है 

5 स्नैपचैट मे भी आप दूसरे लोगो से बात कर के पेसा कमा सकते है 
6 TIKTOK आज का सबसे कमाई करने बाली ऐप है टिकटाक जिस मे आप को एक एकाउन्ट बाना के पेसा कमाया जा सकता है 

फ्रीलांसिंग
अगर आपके पास स्किल है तो फ्रीलांस काम हासिल करना आसान है। कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो छोटे फ्रीलांस उपलब्ध कराती हैं। इनसे हर असाइनमेंट पर 5 डॉलर से 100 डॉलर तक की कमाई होती है। इन वेबसाइट्स पर टास्क अलग-अलग कैटिगरी के हिसाब से लिस्ट होते हैं। आप अपनी स्किल्स के हिसाब से टास्क के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रखिए कि आपको केवल तब कमाई होती है, जब आप टास्क पूरा करते हैं और वह अप्रूव हो जाता है। आपको क्लाइंट की जरूरत के मुताबिक कई बार काम को रिवाइज करने की जरूरत पड़ सकती है। साथ ही वेबसाइट आपकी कमाई का एक हिस्सा कमिशन के तौर पर अपने पास रख सकती है, ऐसे में पेमेंट पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें।

ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग धीरे-धीरे देश में करियर बन रहा है। ऐसे कई फुल टाइम ब्लॉगर्स हैं, जो हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं। ब्लॉगिंग से कमाई के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है और इसमें समय भी लगता है। यह भी समझना जरूरी है कि आपका ब्लॉग तत्काल कमाई नहीं देता। इसमें एक साल से ज्यादा का वक्त लगता है और उसके बाद कमाई शुरू होती है। एक बार आपके ब्लॉग पर पर्याप्त संख्या में विजिटर्स आने लगते हैं तो आपको ऐड, स्पॉन्सर्ड कॉन्टेंट और एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई होने लगती है। ब्लॉग शुरू करने के दो तरीके हैं या तो आप वर्डप्रेस या टंबलर जैसी वेबसाइट्स को फ्री ब्लॉग के लिए यूज करें या अपना सेल्फ-होस्टेड ब्लॉग शुरू करें।